Header Ads

Seo Services

एम्बाप्पे यूरोप के सबसे महंगे खिलाड़ी, वैल्यू 2490 करोड़ रुपए; मेसी 22 और रोनाल्डो 70वें नंबर पर

फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के किलियन एम्बाप्पे यूरोप के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी वैल्यू 259.2 मिलियन पाउंड (2490 करोड़ रुपए) आंकी गई है। फुटबॉल ऑब्जर्वेटरी की इस रिपोर्ट में बार्सिलोना के लियोनल मेसी 22 और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 70वें नंबर पर काबिज हैं।

इस रिपोर्ट में यूरोप की टॉप-5 लीग बुंदेसलिगा, इंग्लिश प्रीमियर लीग, ला लिगा, सीरी-ए और लीग-1 के सबसे महंगे 20-20 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। कोरोना के कारण खिलाड़ियों की वैल्यू पर पड़े असर को भी इसमें शामिल किया गया है।

नेमार 37वें नंबर पर काबिज
रिपोर्ट में मेसी की वैल्यू 100.1 मिलियन पाउंड (961 करोड़ रुपए) और रोनाल्डो की 60.8 मिलियन पाउंड (करीब 603 करोड़ रुपए) आंकी गई है। दोनों के बीच ब्राजील के नेमार जूनियर 82.7 मिलियन पाउंड (करीब 794 करोड़ रुपए) वैल्यू के साथ 37वें नंबर पर काबिज हैं।

स्टर्लिंगदूसरे और सेंचोतीसरे स्थान पर
टॉप-3 सबसे महंगे खिलाड़ियों में मैनचेस्टर सिटी के रहीम स्टर्लिंग दूसरे नंबर पर काबिज हैं। उनकी वैल्यू 194.7 मिलियन पाउंड (करीब 1869 करोड़ रुपए) आंकी गई। वहीं, बोरुसिया डॉर्टमंड के जेडॉन सेंचो 179.1 मिलियन पाउंड (करीब 1720 करोड़ रुपए) वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

नंबर खिलाड़ी देश क्लब वैल्यू (करोड़ रु. में)
1 किलियन एम्बाप्पे फ्रांस पीएसजी 2490
2 रहीम स्टर्लिंग इंग्लैंड मैनचेस्टर सिटी 1869
3 जेडॉन सेंचो इंग्लैंड बोरुसिया डॉर्टमंड 1720
4 ट्रेंट एलेक्जेंडर-अर्नोल्ड इंग्लैंड लिवरपूल 1643
5 मार्कस रैशफोर्ड इंग्लैंड मैनचेस्टर यूनाइटेड 1462

सेंचो ने सीजन में 17 गोल दागे, 16 असिस्ट किए
इंग्लैंड के सेंचो ने बुंदेसलिगा के लिए इस सीजन में 17 गोल दागे और 16 असिस्ट किए हैं। उन्होंने 2 साल पहले ही इंटरनेशनल फुटबॉल में डेब्यू किया और इंग्लैंड के रेगुलर खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, इस लिस्ट में बार्सिलोना के एंटोइने ग्रिजमन ने कप्तान मेसी को काफी पीछे छोड़ दिया है। वे 136.4 मिलियन पाउंड (करीब 1310 करोड़ रुपए) वैल्यू के साथ 8वें नंबर पर काबिज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) की ओर से खेलते हैं। एम्बाप्पे और दूसरे नंबर पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के रहीम स्टर्लिंग के बीच 621 करोड़ रुपए का अंतर है। -फाइल फोटो
https://bit.ly/3eWFHOW

from Dainik Bhaskar https://bit.ly/30jKh5P

No comments:

Powered by Blogger.