Saturday, May 30, 2020

स्पेनिश टूर्नामेंट ला लिगा की ट्रेनिंग चौथे चरण में, कल से सभी क्लब के खिलाड़ी टीम के तौर पर प्रैक्टिस कर सकेंगे; लीग 11 जून से शुरू

स्पेनिश फुटबॉल टूर्नामेंट ला लिगा की ट्रेनिंग चौथे चरण में प्रवेश कर चुकी है। अब सभी क्लब के खिलाड़ी सोमवार से टीम के तौर पर प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे। इस दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए बनी सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा।

ला लिगा का यह सीजन कोरोना के कारण बीच में ही रोक दिया गया था। लीग का पिछला मैच 11 मार्च को रियल सोसिडाड और आइबर के बीच हुआ था। अब यह दोबारा से 11 जून से शुरू होने जा रही है। इस सीजन का आखिरी मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा।

ट्रेनिंग से पहले खिलाड़ियों का टेस्ट हुआ

सभी क्लब ने 1 मई से 4 चरणों में प्रैक्टिस शुरू की थी। पहले चरण के तहत खिलाड़ियों ने अकेले ही अभ्यास किया। प्रैक्टिस शुरू करने से पूर्व खिलाड़ियों की कोरोना के जांच से गुजरना पड़ा। साथ ही बाहर से आए खिलाड़ियों को 14 दिन का क्वारैंटाइन में रहना पड़ा।

टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे खिलाड़ी

वहीं, दूसरा चरण 18 मई से शुरू हुआ। इसमें खिलाड़ियों ने 10 के ग्रुप में प्रैक्टिस की। एक हफ्ते बाद तीसरा चरण के तहत 14 खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करने लगे। अब चौथे चरण में टीम के सभी खिलाड़ी एक साथ मैदान में प्रैक्टिस कर सकेंगे।

ला लिगा की मौजूदा अंक तालिका

नंबर टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
1 बार्सिलोना 27 18 5 4 58
2 रियाल मैड्रिड 27 16 3 8 56
3 सेविला 27 13 6 8 47
4 रियाल सोसिडाड 27 14 9 4 46
5 गेटाफे 27 13 7 7 46

कोरोना के बीच कई देशों में फुटबॉल लीग शुरू हो चुकी
जर्मनी ने अपनी फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा को 16 मई से शुरू कर दिया है। कोरोना के बीच शुरू होने वाली यह यह पहली बड़ी लीग है। वहीं, इंग्लैंड की प्रीमियर लीग (ईपीएल) 17 जून से शुरू होने जा रही है। इटली भी अपनी लीग सीरी-ए को 20 जून से शुरू कर रहा है। जबकि रूस में फुटबॉल अगले महीने से शुरू होंगे। रूस की प्रीमियर लीग एकमात्र फुटबाल टूर्नामेंट है, जो दर्शकों के साथ होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ला लिगा की अंक तालिका में लियोनल मेसी की टीम बार्सिलोना 58 पॉइंट के साथ टॉप पर काबिज है। टीम ने 27 में से 18 मैच जीते, 5 हारे और 4 ड्रॉ खेले हैं। -फाइल फोटो
https://ift.tt/2XjX8D3

from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XfH2Ky

No comments:

Post a Comment