मोहम्मद इरफान ने अपनी मौत को अफवाह बताया, कहा- फेक न्यूज से परिवार परेशान हुआ, ऐसी बातों को फैलाने से परहेज करें

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने कार एक्सीडेंट में अपनी मौत को अफवाह बताया। उन्होंने रविवार शामट्वीट कर अपनी सलामती की जानकारी
दी।
उन्होंने लिखा, ‘‘सोशल मीडिया पर कार एक्सीटेंड में मेरी मौत की फर्जी खबर चल रही है। इससे मेरे परिवार और दोस्तों को बहुत दुख पहुंचा। इसके बाद से लोग लगातार मुझे फोन कर रहे हैं। लोगों से गुजारिश है कि वे ऐसी बातों को फैलाने से परहेज करें। ऐसा कोई एक्सीडेंट ही नहीं हुआ और मैं ठीक हूं।’’
इरफान ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था
38 साल के इरफान ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वे पाकिस्तान के लिए अब तक 4 टेस्ट, 60 वनडे और 22 टी-20 खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 10, 83 और 16 विकेट लिए। पिछली बार वे पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स टीम की तरफ से खेलते नजर आए थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 4 विकेट लिए थे।
इस गेंदबाज की हाइट को लेकर पाकिस्तान में अलग-अलग रिपोर्ट सामने आती रही है, लेकिन ज्यादातर रिपोर्ट में यही दावा किया गया कि उनकी हाइट 7 फीट 1 इंच है। अगर इन रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाए तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सबसे ऊंचे कद के खिलाड़ी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/3fLXkBr
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BwoHkg
No comments: