Header Ads

Seo Services

कोरोना से मरने वालों को हर मैच में श्रद्धांजलि, एक मिनट का मौन रखा जाएगा; 11 जून से शुरू हो रही ला लिगा

कोरोनावायरस के कारण रुकी हुई स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा ढाई महीने बाद 11 जून को दोबारा शुरू होने जा रही है। लीग के हर मैच से पहले एक मिनट का मौन रखकर कोरोना के कारण जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह बात रॉयल स्पेनिश फुटबॉल महासंघ और ला लिगा ने सोमवार को कही।

स्पेन में सोमवार तक 2,88,797 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इनमें से 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना से 4 लाख 8 हजार 614 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों का आंकड़ा 71 लाख 93 हजार 476 हो गया है।

बगैर दर्शकों के होगी ला लिगा
महामारी के कारण ला लिगा के सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे, लेकिन दर्शकों को इसकी कमी नहीं खलेगी। क्योंकि आयोजकों ने मैच को लाइव दिखाने की खास तैयारी की है। दर्शकों को घर बैठे-बैठे वर्चुअल स्टेडियम दिखाया जाएगा और फैन्स का शोर भी सुनाई देगा। इसके लिए फैन्स की पहले से रिकॉर्ड की गई ओरिजिनल आवाज का इस्तेमाल होगा।

ला लिगा की अंक तालिका में बार्सिलोना टॉप पर

नंबर टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
1 बार्सिलोना 27 18 5 4 58
2 रियाल मैड्रिड 27 16 3 8 56
3 सेविला 27 13 6 8 47
4 रियाय सोसिडाड 27 14 9 4 46
5 गेटाफे 27 13 7 7 46

फैन्स खिलाड़ियों को मुश्किल समय में हौसला देते हैं
लीग के शुरू होने पर पहला मैच सेविला और रियाल बेटिस के बीच खेला जाएगा। बेटिस के कोच जोआन फेरार रुबी का मानना है कि खाली स्टेडियम में खेलने से टीम पर अच्छा असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘फैन्स ही खिलाड़ियों को मुश्किल समय में हौसला देते हैं, इसलिए कई बार कोच कहते हैं कि हमें स्टेडियम में प्रशसंकों की जरूरत है।’’

वर्चुअल फैन्स होम टीम का कलर पहने नजर आएंगे
ला लिगा ने कहा, ‘‘मैच के ब्रॉडकास्ट में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके खाली स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी दिखाई जाएगी। वर्चुअल फैन्स होम टीम का कलर पहने नजर आएंगे। जब मैच रोका जाएगा, तब वर्चुअल दर्शकों की जगह पूरा स्टेडियम होम टीम के कलर में रंगा नजर आएगा। इस दौरान अलग-अलग संदेश भी दिखाए जाएंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बार्सिलोना ला लिगा की पॉइंट्स टेबल में 58 अंक के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे पर काबिज रियाल मैड्रिड सिर्फ 2 पॉइंट पीछे है। -फाइल फोटो
https://bit.ly/2MJ0sBq

from Dainik Bhaskar https://bit.ly/2MTSc1T

No comments:

Powered by Blogger.