Header Ads

Seo Services

यूएएफा 5 साल में 100 देश के 10 लाख बच्चों की मदद कर चुका है, इनमें से 24 हजार ने इंटरनेशनल मुकाबले भी देखे

यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) ने 2015 में बच्चों को मदद देने के लिए फाउंडेशन बनाया। पिछले पांच साल में इसके जरिए 100 देश के 10 लाख बच्चों की मदद की जा चुकी है। मदद पाने वालों में 35% लड़कियां हैं।

इसका उद्देश्य बच्चों के लिए मैदान बनाने के अलावा उन्हें सामान और किट्स मुहैया कराना है। इसके अलावा अब तक 34 टन खेल सामग्री दी जा चुकी है। स्कूलों में 35000 फुटबॉल दिए गए हैं। इन बच्चों को मदद देने के अलावा बड़े खिलाड़ियों से मिलने का अवसर दिया जाता है, जिससे वे अपने चहेते खिलाड़ियों से मिल सकें।

बच्चों को इंटरनेशनल खिलाड़ियों से मिलाया जाता है

अब तक 24 हजार बच्चों को इंटरनेशनल मैच देखने का मौका मिला है। यूएफा फाउंडेशन के महासचिव अर्स क्लूसर ने कहा कि हम इसके माध्यम से अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर से दूर खिलाड़ियों की मदद करना चाहते हैं। पिछले 5 साल से हम इस दिशा में अच्छा काम कर रहे हैं। 245 प्रोजेक्ट पर काम हुआ है। इसमें से 131 पर काम जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बच्चों को फुटबॉल और किट्स देने के अलावा बड़े खिलाड़ियों से मिलने का मौका दिया जाता है। -फाइल
https://ift.tt/3hS0jdh

from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hM8NTf

No comments:

Powered by Blogger.