द्रविड़ ने कहा- देश में अभी स्थिति खेल के लायक नहीं, इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज से बहुत कुछ सीखना होगा

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि देश में क्रिकेट की जल्द वापसी मुश्किल दिख रही है। यहां अभी कोरोना की स्थिति ठीक नहीं है। द्रविड़ ने कहा कि जुलाई में वेस्टइंडीज को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलना है। इससे हमें बहुत कुछ सीखना होगा। यह सभी के लिए सबक होगी।
भारत में पिछला वनडे भारत-द.अफ्रीका के बीच 12 मार्च को होना था, जो बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया था। वहीं, वर्ल्ड में पिछला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच 13 मार्च को वनडे हुआ था।
सभी विकल्पों को तलाशना होगा
नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख द्रविड़ ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम क्रिकेट को फिर से शुरू करने की स्थिति में हैं। इसको लेकर धैर्य रखना और इंतजार करना बेहतर विकल्प है। हमें सभी विकल्पों को तलाशना होगा। अगस्त-सितंबर तक शुरू होने वाला घरेलू क्रिकेट यदि अक्टूबर में शुरू होता है तो हमें इसका फॉर्मेट छोटा करना पड़ सकता है।’’
इस साल क्रिकेट होने की संभावना खत्म नहीं हुई
द्रविड़ ने एक न्यूज वेबसाइट से कहा, ‘‘अभी कुछ भी निश्चित नहीं है। क्रिकेट कब, कहां और कितना खेला जाएगा, यह सरकार और मेडिकल टीम की गाइडलाइंस पर डिपेंड करेगा। एनसीए में हमारे लिए सबसे व्यस्त समय अप्रैल से जून तक है। हमें प्लान पर फिर से काम करना होगा। मुझे उम्मीद है कि हम अपने क्रिकेट सीजन में ज्यादा कुछ नहीं गंवाएंगे। इस साल क्रिकेट होने की संभावना खत्म नहीं हुई है।’’
कोरोना के बीच 8 जुलाई को पहला टेस्ट
वेस्टइंडीज की 25 सदस्यीय टीम 9 जून के इंग्लैंड पहुंच चुकी है। टीम को इंग्लैंड के साथ 8, 16 और 24 जुलाई को तीन टेस्ट खेलने हैं। इसके बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड में 3 टेस्ट और 3 ही टी-20 की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड दौरे के लिए सभी खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से लाया जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 29 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/37O3o9V
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hNBLlO
No comments: